India Vs West Indies 1st Test:Prithvi Shaw,Pujara, Virat Kohli,3 Heroes of Day1|वनइंडिया हिंदी

2018-10-04 56

Stump! the first day went very well for Indian side as host managed to score 364/4. Prithvi shaw becomes the show stopper of the match. The young batting sensation played a brilliant knock of 134 runs and did a good partnership of 206 runs with cheteshwar pujara. Pujara also played a brilliant innings of 86 runs. whereas Virat kohli is still at crease on 72.

पहले दिन के सबसे बड़े शो स्टॉपर यानी आकर्षण का केंद्र पृथ्वी शॉ रहे. जी हाँ, 18 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. पृथ्वी ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. ऐसा करने वाले वह भारत के कुल 15वें बल्लेबाज भी बने. बता दें, पृथ्वी ने 154 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए. केएल राहुल के आउट होने के बाद पृथ्वी ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 206 रनों की बड़ी साझेदारी की और भारत को शुरुआत झटकों से राहत भी दिलाई. मगर, पृथ्वी की इस ऐतिहासिक पारी का अंत वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर देवेन्द्र बिशु ने किया.
#IndiavsWItest, #Prithvishaw, #Viratkohli, #pujara

Free Traffic Exchange